राँची : दिनांक 19 से लेकर 22 जुलाई तक श्रीराचा थाईलैंड (Sriracha Thailand) में आयोजित U-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के पहलवान अमित गोप भारतीय कुश्ती टीम का हिस्सा बनकर आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से Sriracha Thailand के लिए रवाना हुए.
झारखंड के पहलवान अमित गोप के U-20 एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में शामिल होने जाने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-श्री जीशान कमर, (भा.प्र.से.), अभिभावक-के रवि कुमार, (भा.प्र.से.),हमारे मार्गदर्शक-भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, विजय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष बबलू कुमार एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारीयों द्वारा शुभकामनाएं दी गई.