U-14 बालिका वर्ग
SGFI अंडर 14 फुटबॉल में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 6-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. U-14 बालिका वर्ग में झारखंड चैंपियन बन गया.
U-14 बालक वर्ग
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/football2-3-1024x461.jpg)
U-14 बालक वर्ग मुक़ाबले में बिहार और झारखंड के बीच हुए मैच में बिहार ने झारखंड को 2-0 से हराकर SGFI U-14 नेशनल फुटबॉल 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया.