नव वर्ष के दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

यूटिलिटी

खूंटी : आंग्ल नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी.

जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के पंजाबी कोठी पुल के मोड़ के पास बुधवार को बुलेट(जेेएच01ईपी 7162) और होंडा साइन(जेएच 01बीसी 1827) के बीच हुई सीधी टक्कर में होंडा साइन पर सवार सोएब भुइयां ( 25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु कुमार जयसवाल(20 ) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.

सोएब भुइयां पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के सिदमा सोनवा गांव का रहने वाला था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का रहने वाला था. बुलेट पर सुधांशु के साथ सवार कांटाटोली रांची निवासी विक्की कुमार और गोड्डा जिले का रहने वाला आकाश कुमार महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

 घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाना के एएसआई रोशन कुमार के साथकई लोग घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. जानकारी के अनुसार सोएब भुंइयां अपनी साइन बाइक से खूंटी की ओर जा रहा था, जबकि बुलेट पर सवार सुधांशु , विक्की और आकाश नव वर्ष पर पिकनिक मनाने हिरनी फॉल जा रहे थे.उसके परिवार के अन्य सदस्य कार से हिरणी फॉल जा रहे थे. पंजाबी कोटी पुल के पास दोनों मोटरसाइकिलों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. बताया गया कि बुलेट चालक सुधांशु कुमार जयसवाल और आकाश कुमार महतो काटाटोली के विक्की के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *