गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के परसौनी में अवैध माइका खनन के दौरान चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. मृतकों की पहचान बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र निवासी फुलवा देवी और गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी टुनी देवी के रूप में हुई है. घायल महिला परसौनी निवासी गीता देवी है. माइका तस्करों ने मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन पुलिस के संदेह के कारण मामला सामने आ गया.
बताया गया कि शुक्रवार की रात दोनों मृत महिलाओं के शव को माइका तस्कर बाइक से लेकर भाग रहे थे. इसी बीच पुलिस गश्ती वाहन की नजर उन पर पड़ी. बाइक पर सवार लोग पुलिस को देखते ही इधर-उधर भागने लगे. जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवार युवकों का पीछा किया. पीछा करने पर वे दोनों शवों को बाइक के साथ छोड़कर भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने बिरने गांव के पास से दोनों महिलाओं के शवों और बाइक को बरामद कर लिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.