राँची : डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर रांची के दो छात्र बालक वर्ग में गिरिंद्र विक्रम वासकी तथा बालिका में अनुषका तिवारी ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता जो बलूनी स्कूल देहरादून उत्तराखंड में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित हो रहा है इसमें क्वालिफाई किया.
इन्होंने दी बधाई
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के सिन्हा, निराकर आचार्य,जया जायसवाल, स्वाति शिप्रा, प्रमोद कुमार सहाय, ब्रजेश सिन्हा आदि ने बहुत-बहुत बधाई दी. कौशल कुमार को टीम का प्रशिक्षक/ कोच तथा अंकित तिवारी को मैनेजर बनाया गया है.