जमशेदपुर : जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद बस्ती, मुस्लिम कब्रिस्तान रोड नंबर 14 में फायरिंग मामले का खुलासा हुआ है. शिकायत कर्ता के खुद की ही गाड़ी पर गोली चलाने की बात सामने आई है. पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनों आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपिताें को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जमशेदपुर नगर पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने रविवार काे बताया कि शिकायत कर्ता मोहम्मद भादाब ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की सूचना दर्ज करवाई थी. पुलिस ने अनुसन्धान में पाया कि मोहम्मद भादाब जमीन खरीद-बिक्री का काम किया करता था और उसने कई लोगों से जमीन दिलवाने के नाम पर पैसे लिए हुए थे. जब लोगों ने उसपर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो मोहम्मद भादाब ने साथी अली हुसैन अंसारी से अवैध देसी पिस्टल लेकर खुद की ही गाड़ी में फायरिंग कर ली.