खदान कर्मियों को धमकी देने वाले दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग, 28 अक्टूबर । पुलिस को नक्सल और रंगदारी नेटवर्क पर बड़ी सफलता मिली है। जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा जंगल में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के नाम पर खदान संचालकों और कर्मियों को धमकी देने वाले दो अपराधियों प्रदीप कुमार गंझू और विनय कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बड़कागांव अनुमंडल पुलिस टीम की ओर से रात में की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मौके से इन दोनों के पास से पीएलएफआई संगठन का 12 पर्चा, धमकी भरा हस्तलिखित पोस्टर, तीन मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच02एएस-8160) बरामद की गई है।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित पूर्व में भी हजारीबाग और चतरा जिले में कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। ये लोग खदान क्षेत्र में सक्रिय होकर ठेकेदारों और मजदूरों को धमकी भरे संदेश और कॉल कर लेवी वसूलने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार हुए अपराधी में प्रदीप कुमार गंझू, ग्राम लुकुईयां, थाना-कुदरा, जिला-चतरा, विनय कुमार, ग्राम-पचरा, थाना-केरेडारी, जिला-हजारीबाग का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि फरार तीसरे आरोपित पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव पवन कुमार के नेतृत्व में केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित विशेष टीम के अधिकारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
