
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के नगर गांव के पास से दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के जोनल कमांडर प्रदीप सिंह और किशन भगत शामिल है. दोनों नक्सली लातेहार सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से दो राइफल और गोलियां भी बरामद की है.
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसजेएमएम के नक्सली किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए चंदवा थाना क्षेत्र के नगर गांव के पास इकट्ठा हो रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस की टीम ने इस दौरान दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप सिंह और किशन भगत कई कई नक्सली घटनाओं के आरोपी रह चुके हैं. इन्हीं नक्सलियों की ओर से गत दिसंबर माह में सदर थाना क्षेत्र में लेवी के लिए पुल निर्माण कार्य में लगे एक मुंशी की हत्या कर दी गई थी. दोनों नक्सलियों की तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी में डीएसपी अरविंद ,इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.