लातेहार : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकित जंगल से नक्सली संगठन झारखंड मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सब जोनल कमांडर सुशील उरांव समेत दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सुशील उरांव पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. दूसरा नक्सली अमरेश उरांव जेजेएमपी का सदस्य है. दोनों नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव के रहने वाले हैं.
छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए मनिका थाना क्षेत्र के सिकित जंगल में जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम गठित की गई और संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे दो नक्सलियों को धर दबोचा.
पुलिस ने 82 गोली तथा अन्य सामान बरामद किए
छानबीन के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर सुशील उरांव तथा उसकी सहयोगी अमरेश उरांव है. पुलिस ने उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक देसी बंदूक, 82 गोली तथा अन्य सामान बरामद किए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर सुशील पर लातेहार समेत आसपास के जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही.