रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से दो आईपीएस को अधिकारियों को अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक को आईजी मानवाधिकार और डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम को डीआईजी बजट पद से संबंधित कार्य देखने को कहा गया है.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/01/ips.jpg)