Karate

झारखंड की दो महिला कराटे खिलाड़ी पहुंची मलेशिया

खेल राँची

रांची : मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के तितिवंग्सा स्टेडियम में 3 से 5 मार्च तक आयोजित  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय कराटे टीम 2 मार्च को कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा के नेतृत्व में मलेशिया पहुंच चुकी है.

कल से अपनी- अपनी स्पर्धाओं में भाग लेंगे

दो और तीन मार्च को आराम करने के बाद सभी खिलाड़ी 4 मार्च से अपनी- अपनी स्पर्धाओं में भाग लेंगे. झारखंड के दो महिला खिलाड़ियों को भारतीय कराटे टीम में शामिल किया गया है. काजल कुजूर 4 मार्च को अपने 12 से 13 वर्ष में 47 किलो से अधिक वजन वर्ग के कुमिते में भाग लेगी, वहीं मोहिनी रितिका टोप्पो 5 मार्च को सीनियर महिला काता वर्ग में भाग लेगी.

कोच ने कहा- खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा

टीम कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि भारतीय दल में शामिल झारखंड की दोनों महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. 4 मार्च से इनकी स्पर्धा शुरू होगी. संभवत दोनों खिलाड़ी अपना उम्दा प्रदर्शन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *