पूर्वी सिहंभूमि

आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूर्वी सिंहभूम, 26 सितंबर । पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में दोपहर लगभग एक बजे की है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों वे बताया कि नामशोल गांव निवासी चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) गोभी के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों खेत में ही गिर पड़े और बेहोश हो गए।

परिजन तत्काल उन्हें उठाकर बोड़ाम के चिरुडीह नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बोड़ाम थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत दोनों किसानों के शव को जमशेदपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *