दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप संपन्न

यूटिलिटी

रांची की संचिता राय व जमशेदपुर के अभिषेक बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस                                           

रांची : रांची के बिशप स्कूल में सत्यानंद योगा एसोसिएशन एवं श्री अरबिंदो आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्थानों से विभिन्न आयु वर्गों में लगभग 400 से ऊपर प्रतिभागी लिया. दो दिवसीय योग प्रतियोगिता के अलावा पेंटिंग, निबंध, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई.

योग प्रतियोगिता में रांची योग जीनियस की संचिता राय और बालक वर्ग में रॉयल योग जमशेदपुर के अभिषेक कुमार ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस के खिताब पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग का प्रयोग की गई. कोलकाता से पहुंचे मानिक प्रधान के नेतृत्व में झारखंड के निर्णयाको के सहयोग से प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायें. संस्था के निर्देशक आदित्य कुमार सिंह एवं सचिव रूपम कुमारी  ने कार्यक्रम का संचालन किया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड पर्यटन विभाग की निदेशक श्रीमती अंजलि यादव, अतिथि सेवा भारती रांची महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत यादव, नीलू भाटिया, आशी भाटिया, श्री अरविंद सोसाइटी के सचिव रमेश भाई, सामाजिक कार्यकर्ता रंजन कुमार मिश्रा, डॉ परिणीता सिंह, आदित्य कुमार सिंह, संजय कुमार झा, पंकज प्रसाद, डॉ रूपम सिंह ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इस मौके सपन साह, रजनी बक्शी, राहुल पोद्दार, डा कृष्ण कुमार राय, सुशीत बनर्जी, अन्नु झा, वंदना कुमारी, शीतल महतो, सीमा राय, कुमारी सृजन, सारिका कुमारी, विवेक कुमार, गोवर्धन कुमार, संजय कुमार  सहित योग प्रेमी, योग प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *