Kho-kho

दो दिवसीय स्वर्गीय मंजू सोनी मेमोरियल ओपेन पुरुष-महिला खो-खो प्रतियोगिता शुरू

खेल राँची

रांची : रांची जिला खो-खो संघ के तत्वावधान एवं फाउंडेशन मिशन ब्लू फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय स्वर्गीय मंजू सोनी मेमोरियल खो-खो ओपेन पुरुष-महिला खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन आज लीची बागान प्रांगण सेक्टर -2  धुर्वा, रांची में भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती आरती कुजूर एवं आशुतोष द्विवेदी ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त किया.

अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन महासचिव अजय झा ने किया

सभी अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया. पूरे प्रतियोगिता का संचालन रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं जिला रेफरी संयोजक सुनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

मैच में ये लोग उपस्थित हुए

पूरे मैच में संगीता कुमारी, संजय कुमार, कौशल कुमार, शुभम सिंह, प्रीति कुमारी, सौम्या सेजल वर्मा, प्रीति रानी, शिवम कुमार करण लोहरा, ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक विजय पाल तिर्की, अंजली लकड़ा पंचायत सदस्य, सांवत कुमार, सुमीत मुंडा एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए.

उद्घाटन मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने प्लेन मोराबादी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने प्लेन मोराबादी को संघर्षपूर्ण मैच में 17-13 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र रांची ने मैजरेलो स्कूल नामकोम की जूनियर टीम को 14-07अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.

प्रतियोगिता लीग पद्धति के अनुसार खेला गया

बालक वर्ग के मैच में बिरसा मुंडा क्लब, बिरसा चौक ने डी.ए.भी.गांधीनगर को संघर्षपूर्ण मैच में 19-12 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. बालिका वर्ग के मैच में मैजरेलो स्कूल नामकोम ने महात्मा गांधी क्लब को 21-16 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता लीग पद्धति के अनुसार खेला गया. लीग पद्धति के आधार पर बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान, सेक्टर 2, धुर्वा, रांची एवं बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की फाइनल में जगह बना ली है.

प्रतियोगिता का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा

प्रतियोगिता का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण पूर्वाह्न ग्यारह बजे किया जाएगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह खेलप्रेमी डॉ० पंकज सोनी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी जी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *