दो दिवसीय झारखंड राज्य-स्तरीय सबजूनियर, जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका मलखंब प्रतियोगिता सम्पन्न

यूटिलिटी

RANCHI   : झारखण्ड राज्य मलखंब एसोसिएशन से पंजीकृत राँची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 11वीं दो दिवसीय झारखंड राज्य-स्तरीय सबजूनियर, जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक – बालिका मलखंब प्रतियोगिता आज बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय,सेक्टर-2, धुर्वा राँची के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झारखंड के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता  जगदीश सिंह ‘ जग्गू’ एवं विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय के सचिव सजल बनर्जी, बी.एस.पी.मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेशवर उपाध्याय, खेल प्रेमी गौरव अग्रवाल, सरायकेला-खरसावां जिला मलखंब संघ के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमीत मोदक, जामताड़ा मलखंब संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति बबली दत्ता ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

दूसरे दिन जामताड़ा जिला मलखंब संघ के सक्रिय सदस्य कंचन दत्ता हनुमान जी की मूर्ति की पूजा-पाठ करने के उपरांत नारियल फोड़कर दूसरे दिन का प्रतियोगिता प्रारम्भ किया गया. मंच एवं प्रतियोगिता का संचालन झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव डाॅo अजय झा ने किया, जबकि आंगन्तुको का स्वागत संघ के वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के वरीय खिलाड़ी श्रीकांत कुमार ने किया.

दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार है:

पोल मलखंब

अंडर-16  बालक वर्ग:-

1.आदित्य कुमार

2.अजय कुमार 

3.अमन कुमार

अंडर-18 वर्ष बालक वर्ग:

1.सन्नी कुमार

2.आदित्य कच्छप

3.सोमनाथ दत्ता

18 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग:

1.आर्यन महतो

2.अभिषेक उरांव

3.चंदन कुमार

अंडर-16 बालिका वर्ग:

1.अमिका कुमारी

2.निधि कुमारी 3. गुड़िया कुमारी

अंडर-18 बालिका वर्ग:

1.अनुशिखा कुमारी

2.निशा उरांव

3.डिम्पल कुमारी

18 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग:

1.रंजू कुमारी

2.निशा रजवार

3.जानवी कुमारी

रोप मलखंब

अंडर-16बालिका वर्ग:

1.अमिका कुमारी 2.दिया दत्ता 3. निधि कुमारी 

हैंगिंग मलखंब अंडर-18

 बालक वर्ग:

1.रोहण कुमार

2.सन्नी कुमार

3.जीतेश कुमार

इसके अतिरिक्त सभी आयु वर्गो का रोप,हैंगिंग और पिरामिड मलखंब की प्रतियोगिता हुई.

दो दिवसीय झारखंड राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के अवसर पर कई आकर्षक टाइटल कॉन्टेक्स्ट 204-25 हुई जिसका परिणाम इस प्रकार हैं:-

झारखंड मलखंब किंग – सत्यवीर कुमार दास

झारखंड मलखंब क्वीन – लवली कुमारी

झारखंड मलखंब सुन्दरी  -अनुशिखा कुमारी

चैम्पियन आफॅ चैम्पियन बालक वर्ग:- सन्नी कुमार

चैंपियन ऑफ़ चैंपियन बालिका वर्ग:- हंसिका कुमारी

राँची जिला अधिकतम अंक लेकर ओवर ऑल का खिताब यानि प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ,जबकि जामताड़ा जिला दूसरे एवं सरायकेला खरसवां जिला तीसरे स्थान पर रहे.

सभी विजेता खिलाड़ी को स्वर्ण पदक  , रजत पदक ,कांस्य पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पूरे प्रतियोगिता को सफल संचालन एवं निर्णायक राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार, कौशल कुमार ,संजय कुमार, श्रीकांत कुमार, सरिता कुमारी, खुशबू तिवारी ने अहम भूमिका निभाई.

इस अवसर पर खेल प्रेमी शुभम सिंह, सुभाष गांगुली, मंगरू उरांव, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *