दंपती से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, स्कूटी और नकदी बरामद
पूर्वी सिंहभूम, 29 अक्टूबर । एमजीएम थाना क्षेत्र में दंपती से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कानस के छोड़िया गांव निवासी और वर्तमान में बेलाजुड़ी स्थित एमजीएम थाना क्षेत्र में रह रहे जीतेंद्रनाथ सिंह और मेघनाथ सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके पास से लूटी गई लाल रंग की स्कूटी, घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह लूटकांड 26 अक्टूबर को घटित हुआ था, जब अजीत जेना और उनकी पत्नी साकची स्थित रिलायंस फ्रेश मॉल से लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर मुसाबनी जा रहे थे।
एनएच-33 पर बेलाजुड़ी काली मंदिर से कुछ आगे बढ़ने पर अचानक दो युवक सड़क के दाहिनी ओर से आए और उनकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद दोनों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए आरोपितों ने उनसे 4,500 रुपये नकद और स्कूटी लूट ली।
घटना के बाद पीड़ित दंपती ने तुरंत एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
