रांची : कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में चान्हो थाना निवासी बिक्की कुमार साव और नरकोपी थाना निवासी भीमा कुमार साहू शामिल हैं. इनके पास से ग्यारह 11 पुड़ियां ब्राउन शुगर और 5.20 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कचहरी चौक के पास नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को ब्राउन शुगर और गांजा के साथ गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.