रांची के जेडी ज्वेलर्स में 57 हजार की ठगी मामले में दो गिरफ्तार

राँची

रांची : अरगोड़ा थाना पुलिस ने एसबीआई का जीएम बनकर जेडी ज्वेलर्स में 57 हजार की ठगी करने के मामले में कपिल कुमार गुप्ता उर्फ संतोष और सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. सूरज को ठगी के आभूषण खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सूरज का चर्च कांप्लेक्स स्थित सोना चांदी नामक दुकान है.

मंगलसूत्र की कीमत 57 हजार रुपये थी

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कपिल कुमार गुप्ता अरगोड़ा थाने के जेडी ज्वेलर्स में पूरे झारखंड का एसीबीआई का जीएम बोलकर पहुंचा. इसके बाद अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र पसंद किया. मंगलसूत्र की कीमत 57 हजार रुपये थी. मंगलसूत्र को खरीदकर उसने ऑनलाईन फोन पे से पैसा पेमेंट करने की बात बोलकर फर्जी पैसा का ट्रांजेक्शन अपने मोबाइल में दिखाया और वहां से तेजी से अपने वर्ना कार में बैठकर भाग गया.

मामले को लेकर दुकान के मालिक ने थाने में एफआइआर दर्ज कराया

ज्वेलर्स दुकान के मालिक के जरिये जांच करने पर पता चला कि उसके खाते से पैसा नहीं आया है. मालिक ने उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया. मामले को लेकर दुकान के मालिक ने थाने में एफआइआर दर्ज कराया. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी बृज कुमार को सौंपा गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की.

दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

पता चला कि इसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थाने चुटिया में एक, अरगोड़ा में एक, कोर्ट कंपलेन केस एक, सुखदेवनगर में दो, धुर्वा में एक, कोतवाली में एक, जगरनाथपुर में दो, बरियातू में एक कुल दस मामले पूर्व से ठगी के दर्ज हैं. ठगी के आभूषण खपाने के मामले में एक सोना चांदी के दुकानदार को भी गिरफ्तार किया. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से 57 हजार का मंगलसूत्र और कार बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *