![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/02/g1.jpeg)
Godda : गोड्डा के महागामा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में चोरी की हिमाकत करने वाले दो संदेही गुनहगारों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार संदेही के नाम समाउल अंसारी (21) और मीर हुसैन (32) बताये गये. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया एक मॉनिटर, थिन क्लाइंट नियो, की-बोर्ड, चार पीस बैटरी, राउटर, स्विच, थर्मल सर्वर एवं अन्य सामान सहित ग्रिल काटने का कटर, ताला तोड़ने का सामान और पिलास बरामद किया है. घटना को अंजाम बीते 30 जनवरी को दिया गया था.
वहीं, एक फरवरी को महागामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. इन सदेंही गुनहगारों को दबोचने में महागामा के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, महागामा थानेदार शिव दयाल सिंह, एसआई राज गुप्ता और एएसआई बलेश्वर मरांडी की भूमिका सराहनीय रही.