रांची : रांची की गोंदा थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में गिरिडीह निवासी मंटू कुमार मंडल और पवन कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से 22 हजार नकदी, 15 मोबाईल, एक क्रेडिट कार्ड, एक स्विफ्ट डिजायर कार और सिम कार्ड बरामद किया है.
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोन्दा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कांके डैम साईड फुचका चौक पर कुछ साईबर अपराधी करमाटांड़ जामताड़ा से आये हुए हैं. उन्होंने बताया कि सूचना थी कि ये लोग फिशिंग लिंक लोगों को भेजकर बैंक केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठगी करते हैं. आरोपितों ने 21 दिसंबर, 2023 को आन्ध्रप्रदेश के एक व्यक्ति को भी फिशिंग लिंक भेजकर 49 हजार 999 की ठगी की थी. इस मामले में भुक्तभोगी ने साईबर क्राईम पोर्टल नम्बर-1930 पर कम्प्लेन किया था, जिसका नंबर प्रतिबिंब पोर्टल से उपलब्ध कराया गया था.
प्राप्त सूचना के आधार पर साईबर डीएसपी यशोधरा और गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने मोनफोर्ड स्कूल झीरगा टोली रोड पर एक सफेद रंग का कार आता हुआ देखा. टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने तेजी से गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया. कार को पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. मौके पर पूछताछ के क्रम में स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.