हत्या मामले में दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार

यूटिलिटी

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में 19 अप्रैल की रात हुई कारपेंटर ननकू लाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में खड़िया बस्ती निवासी कृष्णा सिंह उर्फ लल्ला और डिमना रोड स्थित स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हत्या में एक और युवक शामिल था, जिसकी तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार ननकू लाल और कृष्णा सिंह के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था और पूर्व में दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी थी. घटना वाली रात को कृष्णा और जसबीर क्रिकेट मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उन्हें ननकू लाल दिख गया. पहले से रंजिश के चलते दोनों ने मिलकर ननकू को दबोचा और उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को बताया कि कृष्णा और जसबीर अक्सर तिर्की गार्डन के पीछे स्थित इसी मैदान में अड्डेबाजी किया करते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *