खूंटी में जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने के दो आरोपित गिरफ्तार

यूटिलिटी

खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डुमरदगा की ऐ पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मसीह चरण पूर्ति उर्फ मसीह चरण मुंडा और विमल मुंडा उर्फ विमल पाहन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन गांव निवासी दिनेश बड़ाईक द्वारा खूंटी थाने में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें मसीह चरण पूर्ति उर्फ मसीह चरण मुंडा और विमल मुंडा उर्फ विमल पाहन तथा अन्य के विरुद्ध ग्रामीणों को बहला-फुसला कर डुमरदगा स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को हड़पने की नीयत से कब्जा करने तथा मना करने पर जान मारने की धमकी देने की बात कही गई थी. इस संदर्भ में खूंटी थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसंधान के दौरान मसीह चरण पूर्ति उर्फ मसीह चरण मुंडा थाना बंदगांव के सृजन गांव निवासी और विमल मुंडा ग्राम डूमर डुमरदगा निवासी को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस मामले में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की. साथ ही अन्य जगहों पर जमीन संबंधी कार्यों में ग्रामीणों को बरगलाकर ग्रामीणों की आड़ में अवैध रूप से पैसा लेने की बात स्वीकार की है.

दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खूंटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार गुप्ता, पुुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार आरक्षी रौशन कुमार शर्मा, भानु प्रताप सिंह और मतु टुडू शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *