Twitter Logo : माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो एक बार फिर बदल गया है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर की कमाल संभालने के बाद से कई बदलाव कर चुके हैं. उन्होंने 4 अप्रैल को ट्विटर के आइकन ‘चिड़िया’ का लोगो हटाकर डॉगी लगा दिया था, लेकिन शुक्रवार, 7 अप्रैल को मस्क ने फिर से ट्विटर के लोगो पर नीली चिड़िया लगा दी है.
ट्विटर पर वापस नीली चिड़िया की तस्वीर लगाने के पीछे की वजह का पता नहीं चला
ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क ने ट्विटर के लोगो पर अभी जिस डॉगी की तस्वीर को लगाया था, उसे क्रिप्टोकरेंसी ‘Dogecoin’ के लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. ट्विटर पर वापस नीली चिड़िया की तस्वीर लगाने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है. ये बदलाव सिर्फ वेब वर्जन पर किया गया था, ऐप पर नहीं. अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वेब और ऐप दोनों पर नजर आ रहा है.
ट्विटर को जुलाई, 2006 में लॉन्च किया गया था
Twitter Logo : पॉपुलर सोशल मीडिया साइट ट्विटर को जुलाई, 2006 में लॉन्च किया गया था. जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी. एलन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था. मस्क ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से 50 फीसदी से ज्यादा को नौकरी से निकाल चुके हैं.