लंबे समय से चल रहे क्राइम टीवी शो ‘सीआईडी’ में ‘फ्रेडरिक’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है. फड़नीस के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश फड़नीस का फिलहाल मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिनेश फड़नीस वेंटिलेटर पर थे. बताया गया कि शुक्रवार रात दिनेश की हालत गंभीर हो गई थी. हालांकि, शनिवार को उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ. दिनेश फड़नीस पचास वर्ष के करीब हैं. अस्पताल में ‘सीआईडी’ की कास्ट और क्रू आदि ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना.
एक पपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिनेश फड़नीस के स्वास्थ्य के बारे में एक पोस्ट शेयर की
एक पपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिनेश फड़नीस के स्वास्थ्य के बारे में एक पोस्ट शेयर की. इसके बाद कई लोगों ने अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ”आशा करते हैं कि दिनेश जल्द ही ठीक हो जाएंगे.” एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ”वे जल्द ही बेहतर हो जाते हैं.” एक अन्य कहा कि ‘फ्रेडरिक को हम सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है.’ उल्लेखनीय है कि दिनेश फड़नीस टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ में ‘फ्रेडरिक’ का किरदार से काफी मशहूर हुए है. वह 20 साल तक इस शो का हिस्सा रहे. ‘सीआईडी’ शो 1998 में टेलीकास्ट हुआ था. ‘सीआईडी’ भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक था. यह लोकप्रिय सीरियल 20 साल तक सोनी टीवी पर प्रसारित होता रहा. सीआईडी के अलावा दिनेश फड़नीस हिट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी एक छोटे से रोल में नजर आए थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किये हैं. दिनेश ‘सरफरोश’ और ‘सुपर 30’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आए.