Turkey : तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 28 हजार से अधिक हो गयी है. वहीं इस हादसे कई दिनों के बाद अभी भी मलबे से लोगों के जिंदा निकलने का क्रम जारी है. रविवार को बचाव टीम ने आपदा के 149 घंटे बाद मलबे से एक और व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला है.
चमत्कार जैसा हुआ, 35 साल का व्यक्ति जिन्दा निकला
बचाव दल को लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें खत्म हो गयी, लेकिन रविवार को फिर एक चमत्कार हुआ. भूकंप के करीब 149 घंटे बाद तुर्किये के दक्षिणपूर्वी प्रांत हैटे में एक रोमानियाई बचाव दल ने मुस्तफा नाम के एक 35 साल के व्यक्ति को एक इमारत से मलबे के ढेर से जिंदा बाहर निकाला है.
व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा, बात भी कर रहा
बचाव दल में से एक ने कहा कि उसका स्वास्थ्य अच्छा है, वह बात कर रहा है. वह कह रहे थे कि मुझे जल्दी से यहां से निकालो, मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया हो गया है’. टीम ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया है. यह जानकारी ब्रॉडकास्टर सीएनएन तुर्क ने दी है.
मरने वालों की संख्या 28 हजार से अधिक
Turkey : विनाशकारी भूकंप से तुर्किये और सीरिया में मरने वालों की संख्या 28 हजार से अधिक हो गयी है और अभी भी मलबों से शवों का निकलना जारी है. राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि तुर्किएवासी वर्ष 1939 के बाद सबसे भयंकर भूकंप से विनाश का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रपति एर्दोगन ने हफ्तों के भीतर ही पुनर्निर्माण शुरू करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों हजारों इमारतें बर्बाद हो गयी हैं, लेकिन जल्द से जल्द हम इससे निजात पाएंगे.