Turkey Earthquake Death

Turkey Earthquake Death : तुर्किये और सीरिया में मौत का मंजर, मृतकों की संख्या 16 हजार के पार

विदेश

Turkey Earthquake Death : तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 16 हजार से अधिक हो गयी है. दोनों देशों में हजारों इमारतें धराशायी हो गयी. इन इमारतों में फंसे लोगों को कई देशों से पहुंची राहत बचाव टीम लगातार निकालने में जुटी हुई हैं. तुर्किये में 3 मीटर जमीन खिसकने के चलते नदियों की दिशा तक बदलने की आशंका हो गयी है.

सड़कों, इमारतों समेत कई हाइवे नष्ट

Turkey Earthquake Death : भूकंप के बाद तुर्किये और सीरिया में सड़कों, इमारतों समेत कई हाइवे नष्ट हो गए. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं. कई बहुमंजिला इमारतों के ढह जाने के चलते अब मृतकों का आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच गयी है. अधिकारियों और चिकित्सकों के अनुसार अकेले तुर्किये में 12,873 और सीरिया में 3,162 लोगों की मौत हुई है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इमारतों को नुकसान हुआ है और लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

ब्लॉक हुए ट्विटर की ऑनलाइन वापसी

दूसरी ओर तुर्किये में भूकंप के बाद ब्लॉक हुए ट्विटर की ऑनलाइन वापसी हो गयी है. तुर्किये की प्रमुख मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने 12 घंटे के बाद ट्विटर को अनब्लॉक कर दिया है. घातक भूकंप के बाद सरकार की ऑनलाइन आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया था.

तुर्किये के टेक्टोनिक प्लेट्स में बड़ी गतिविधि

Turkey Earthquake Death : भूकंप की तीव्रता तेज होने के चलते तुर्किये के टेक्टोनिक प्लेट्स में बड़ी गतिविधि देखने को मिली है. टेक्टोनिक प्लेट्स में ज्यादा तेज गतिविधियों के कारण जमीन 3 मीटर तक खिसक गयी है. जमीन खिसकने के चलते तुर्किये में नदियों की दिशा तक बदलने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *