हजारीबाग

हजारीबाग में टीएसपीसी कमांडर अनीश अंसारी की गोली मारकर हत्या, गेरुआ नदी के पास मिला शव

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में देर रात टीएसपीसी (TSPC) उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमांडर अनीश अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास उनका शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।


सीने में मारी गई थी गोली, मौके पर मचा था अफरातफरी

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अनीश अंसारी के सीने में गोली मारी गई थी। घटना के वक्त गेरुआ नदी के पास बालू लोडिंग का काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक और मजदूर घबराकर भाग गए।


मृतक की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस ने मृतक की पहचान अनीश अंसारी, निवासी मतवे गांव, बुढ़मू थाना क्षेत्र, रांची के रूप में की है। वह टीएसपीसी संगठन का सब जोनल कमांडर था और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

पुलिस का मानना है कि यह आपसी वर्चस्व की लड़ाई का मामला हो सकता है।


पुलिस जांच में जुटी, इलाके की घेराबंदी

घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या की साजिश, कारण और संलिप्त अपराधियों की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *