हजारीबाग में 1793 किलो अवैध डोडा लोड ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

यूटिलिटी

Hazaribagh : जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की. SP को सूचना मिली कि ट्रक नं0-PB11BU 8159 में अवैध रूप से डोडा (मादक पदार्थ) की तस्करी की जा रही है और यह रांची से बरही की ओर जा रहा है. SP के आदेश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया और NH-33 के चानो इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग के दौरान, ट्रक नं0-PB11BU 8159 चेकिंग स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुक गया, और ट्रक चालक वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता से उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम कर्मवीर सिंह (27 वर्ष), निवासी चक अमृतसर, थाना सामाना, जिला पटियाला (पंजाब) बताया. उसने यह भी स्वीकार किया कि ट्रक के डाले में लोहे के बिलेट के अलावा 102 प्लास्टिक बोरी में डोडा लोड किया गया था.

छापामारी टीम द्वारा की गई तलाशी में ट्रक से कुल 1793 किलो 400 ग्राम डोडा बरामद हुआ, साथ ही 47 लोहे के बिलेट भी जप्त किए गए. आरोपी चालक ने यह भी बताया कि वह डोडा को खुंटी से लेकर इस्मालियाबाद (कुरू, हरियाणा) ले जा रहा था. इस मामले में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिनमें NDPS एक्ट की धारा 15/25/27(A)/29 भी शामिल हैं.

बरामद की गई सामग्री :

गिराफ्तार चालक के पास से एक नहीं दो मोबाइल जब्त की गई है. पहला क्रीम रंग का एप्पल कंपनी का मोबाइल, जिसमें एयरटेल नंबर 7340840619 की सिम लगी थी, और दूसरा स्लेटी रंग का वीवो कंपनी का मोबाइल, जिसमें जियो नंबर 7710474274 की सिम लगी थी. छापामारी दल में SDPO अमित आनंद, मुफ्फसिल SHO कुणाल किशोर, जितेन्द्र भगत (पु०अ०नि०), प्रकाश होरो (पु०अ०नि०), राकेश कुमार (सशस्त्र बल के आ0-393), निमाय चन्द्र दास (सशस्त्र बल के आ0-494), साजिद खान (चा0 आ0-1438 मो०) शामिल थे. इस सफलता पर पुलिस ने इस तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *