
पटना : बिहार में राजधानी पटना के बिहटा में एक बालू लदे ट्रक ने स्कूल के बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. लोगों की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और सड़क पर यातायात रोक दिया.
यह दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न तीन बजे बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास हुई. यहां स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर ऑटो उनके घर पहुंचाने जा रहा था. दूसरी ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर ही चार बच्चों ने दम तोड़ दिया. हादसे में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया.
हादसे के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी दिखी. ग्रामीणों ने पुलिस पर नो एंट्री में ट्रक वालों से पैसे लेने का आरोप लगाया. यही नहीं बिहटा पुलिस के साथ भी गुस्साए ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. साथ ही बालू लदे ट्रक में आग लगाने के बाद ग्रामीणों ने बिहटा-दानापुर रोड पर जाम लगा दिया. बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि बिशनपुरा गांव के पास सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत हुई है जबकि तीन बच्चे घायल हैं. एक ऑटो चालक भी घायल है.