Khel Prashishan

विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप में सिखाये गये खेल के गुर  

खेल राँची

रांची : पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में 28 मई से राज्य में संचालित 35 आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी,  तीरंदाज़ी के बालक- बालिका तथा वॉलीबाल (बालिका), बैडमिंटन (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप के तेरहवें दिन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी, रांची में साई रांची के कोच बिनोद कुमार सिंह ने इंड्यूरेंस ट्रैनिंग, बुशु बॉल, स्विस बॉल के साथ नए नए विभिन्न तरह के एक्सरसाइज कराया.

6 खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया

वहीं संध्या 5:00 बजे से स्पेसीफिक खेल अन्तर्गत सभी 6 खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया. वहीं देर संध्या एंटी डोपिंग जागरूकता से सम्बंधित ऑन लाईन व ऑफ लाइन क्लास आयोजित किया गया.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उपनिदेशक साझा देव शंकर दास,  रांची साई के प्रभारी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह, राज्य खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, योगेश यादव, अंजलुषस तिर्की, वरुण कुमार,प्रतिमा बरवा, भरत साह, बी.एस.राव, नीरज, गोपाल तिर्की, रीता, एतवा तिग्गा, आदम होरो, प्रदीप मिर्धा समेत राज्य सरकार द्वारा संचालित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *