रांची : लेखिका व कवयित्री प्रतिभा सिंह व उनके परिवार द्वारा दिवंगत कवयित्री एवं साहित्य सेविका गरिमा पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास स्थान ‘श्रीराम निवास’ कांके बोड़या में श्रद्धांजलि सभा सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें शहर की गणमान्य कवयित्रियों ने भाग लिया.
संकलित एवं सम्पादित पुस्तकों का लोकार्पण
गोष्ठी में उपस्थित सभी लेखिकाओं द्वारा गरिमा पाठक को भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा संकलित एवं सम्पादित पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ. बैंगलुरू के राही राज की संस्था ‘कारवां’ द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह ‘उगता सूरज’ जिसका सम्पदान गरिमा पाठक द्वारा किया गया था.
‘सप्तऋषि’ का संकलन गरिमा पाठक ने किया था
साथ ही उड़ीसा के रंगकर्मी साहित्यकार उदयन सुपकर द्वारा संपादित साझा काव्य संग्रह ‘सप्तऋषि’ जिसका संकलन गरिमा पाठक ने किया था. उनकी अनुपस्थिति में उनके अधूरे कार्यों का दायित्व वहन करते हुए उनकी दोनों पुस्तकों का लोकार्पण एवं वितरण उनके पति भोला प्रसाद पाठक द्वारा सम्पन्न कराया गया.
स्मारिका का भी विमोचन
गरिमा पाठक स्मृति में उनके द्वारा स्थापित एवं उनकी मातृ संस्था प्रेरणा दर्पण साहित्यिक सांस्कृतिक मंच एवं साहित्य 24 द्वारा दोनों ही संस्थाओं के संस्थापक हरिप्रकाश पांडेय एवं साहित्य 24 की राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. मीना बंधन के संयुक्त सहयोग से स्मारिका का प्रकाशन किया गया था. जिसका विमोचन भी इसी अवसर पर किया गया.
सुनीता अग्रवाल ने पौधा देकर सम्मानित किया
झारखंड राँची की संस्था श्री सहित्यकुंज साहित्यिक मंच द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया. राँची की ही जानी- मानी कवयित्री सुनीता अग्रवाल द्वारा सबको पौधा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सुरिंदर कौर ‘नीलम’, पूनम रानी तिवारी, राजश्री तिवारी, मनीषा सहाय ‘सुमन’, प्रतिमा मणि त्रिपाठी, ऋतुराज वर्षा, मीरा सिंह, नीता शेखर ‘विषिका’, मीना बंधन, रूपा कुमारी, प्रतिभा सिंह, भोला प्रसाद, आयुष्मान पाठक एवं राजा सिंह थे.