रांची : आदिवासी युवा उलगुलान संगठन रांची के अध्यक्ष प्रमोद टोप्पो के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर गङहा टोली, कोकर चौक, खोराटोली, दुलहा टोली, बा़ंध्य गाड़ी,चुनाभट्टा, लालपुर, कटहल कोच, सरना टोली, चुटिया सहित अन्य मोहल्ला से सैकड़ो युवा एवं युक्ति, महिलाएं, पुरुषों आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस निकालते हुए गङहा टोली, कोकर चौक, चुनाभट्टा, बिरसा मुंडा समाधि स्थल होते हुए लालपुर चौक तक जुलूस निकलते हुए गए.
आदिवासी संगठनों को मजबूत करने के लिए आदिवासी दिवस
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी युवा उलगुलान संगठन के मुख्य संरक्षक लोकेश खाल को एवं उपसंरक्षक अशोक मुंडा उपस्थित थे. मौके पर संगठन का उपाध्यक्ष राहुल कश्यप ने कहा कि आदिवासी संगठनों को मजबूत करने के लिए आदिवासी दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है.
देश एवं विदेशों में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है
सचिव पवन मुंडा ने कहा कि देश एवं विदेशों में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है जिससे आदिवासी संगठनों को मजबूती मिल सके आज मणिपुर राज्य में जिस तरह से आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र एवं मध्य प्रदेश में पेशाब करने का घटना को अंजाम दिया गया, वह आदिवासी समाज एवं मानवता के शर्मसार करने वाली घटना है.
आदिवासी संस्कृति एवं वेशभूषा व प्रकृति के रक्षक
आदिवासी संस्कृति एवं वेशभूषा व प्रकृति के रक्षक हैं और हम लोग उलगुलान करते हुए झारखंड युवा आदिवासी उलगुलान संगठन राज्य में मुख्यमंत्री से मांग करते हुए आग्रह करते हैं कि झारखंड के संस्कृति वेशभूषा पर व्यंजन रीति रिवाज को प्रांतिक रूप से मनाए एवं मणिपुर मध्य प्रदेश राज्यों में घटित घटनाओं को निंदा एवं मजबूती के साथ खंडन करें. साथ ही झारखंड मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि कोकर चौक के नाम 23 अगस्त से स्व रामदयाल मुंडा के नाम से किया जाए.
युवा उलगुलान संगठन अधिकारों की रक्षा करने के लिए संकल्पित
आदिवासी युवा उलगुलान संगठन आदिवासियों के एकजुट करने उनके अधिकारों को रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे महिला मोर्चा के अध्यक्ष कंचन उरांव उपाध्यक्ष श्वेता कश्यप, अंजू हेंब्रम, विकास मुंडा, अजय कश्यप, शिवानी खेरा, मनीता, तिर्की, रेशमा मुंडा अभय तिगा, अमन केरकेट्टा, बिना कुजूर, अशोक खलखो, हेमंत, सूरज मुंडा, अंजलि लकड़ा, प्रदीप खलखो आदि उपस्थित थे. यह जानकारी लोकेश खलखो ने दी.