आदिवासी महिला समूह बनी मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 5 की विजेता

यूटिलिटी

Ranchi : आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवें सीज़न का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ जिसमें बेड़ो की आदिवासी महिला समूह ने घुंसुली की ज्योति महिला क्लब को 1-0 से पराजित किया. वहीं तीसरे स्थान के लिए तुमना की महिला फुटबॉल क्लब टीम ने हटिया की सूर्योदय महिला टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से पराजित किया.

मदर ऑफ द सीरीज घुंसुली टीम की लिलोनी सांगा को मिला.

गोलकीपर ऑफ द सीरीज आदिवासी महिला समूह की संगीता कुमारी को मिला.

माताओं के लिए कैनरा बैंक की ओर से स्वास्थ्य किट भी दिया गया जिसमे उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए सामग्रियां थी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक श्री संदीप कुमार, खेलकूद एवं युवा मामला निदेशालय, झारखंड मौजूद थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को एक अनोखा टूर्नामेंट बताते हुए इसे और भी जिलों तक ले जाने का आह्वाहन किया. महिला सशक्तिकरण का एक बेहतर तरीका बताते हुए उन्होंने माताओं को JSLPS जैसी संस्था के कार्यक्रमों से जोड़ने को कहा ताकि उनके जीवनव्यापन का भी इंतेज़ाम हो सके. अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री स्वर्ण शेखर प्रसाद ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बड़े स्तर पर ले जाने के लिए जोर दिया.

24 समुदायों से संबंधित 32 टीमें बनाने वाली कुल 480 माताएं इस वर्ष टूर्नामेंट में भाग लिया था.

प्रतिज्ञा झारखंड आधारित युवा संगठन है, जो शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा, युवा विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर झारखंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में काम करती है. वर्ष 2018 में, प्रतिज्ञा ने मातृ शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, जिसमें शहरी बस्तियों तथा गांव की माताएं स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट पहल के तहत फुटबॉल खेलती हैं. टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल समुदाय की महिलाओं को फुटबॉल मैच खेलने के लिए आगे लाना था, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों के बारे में आवश्यक जानकारी देना भी था ताकि वे अपने परिवारों और समुदायों में अपना नेतृत्व स्थापित करने के लिए ज्ञान और कौशल प्राप्त कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *