रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी समाज के लोगों के हृदय में बसते है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि आदिवासी समाज ने पूरी ताकत और समर्पण के साथ दिल खोलकर प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है.
11 फरवरी को रांची में होगा विशाल जनजाति सम्मेलन
वे भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्वोत्तर राज्यों के मोर्चा के पदाधिकारियों एवं प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को हुई बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को रांची में जनजाति सम्मेलन होगा. सम्मेलन की तिथि तिलक मांझी की जयंती के दिन तय की गयी है. सम्मेलन के माध्यम से बाबा तिलका मांझी के शहादत को राष्ट्रीय पटल पर सम्मान देने का कार्य होगा.
सम्मेलन से झारखंड की राजनीति का चमत्कारी परिवर्तन होगा
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय राज्यों के लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से झारखंड की राजनीति का चमत्कारी परिवर्तन होगा, यह एक प्रकार का गेम चेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एसटी समाज को लेकर कोई भ्रम है तो यह भ्रम इस सम्मेलन के बाद टूट जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, राष्ट्रीय महामंत्री कलीराम मांझी, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रभारी निक्की हेम्ब्रम, मोर्चा प्रभारी रामकुमार पाहन, छत्तीसगढ़ एसटी मोर्चा अध्यक्ष विकास मरखाम, उड़ीसा एसटी मोर्चा अध्यक्ष विधायक नित्यानंद गोंड, बंगाल एसटी मोर्चा महामंत्री मेघा सोरेन, महामंत्री आशुतोष सरदार उपस्थित थे.