नई दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिगो ने एविएशन टर्बाइन फ़्यूल (एटीएफ) की कीमत में कमी के बाद ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने का ऐलान किया है. एयरलाइन के इस कदम से टिकट के पैसे कम होने और हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीदें बढ़ी है.
ATF किसी एयरलाइन के ऑपरेटिंग खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है. ATF की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाती है. अभी तक फ्यूल चार्ज के तौर पर 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक वसूले जा रहे थे.
कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इंडिगो ने 4 जनवरी, 2024 से टिकट पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद कर दिया है. एयरलाइन के मुताबिक हाल ही में एटीएफ के दाम में कमी के कारण ईंधन शुल्क को वापस ले लिया गया है. टिकट पर यह ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था.
इंडिगो ने कहा है कि एटीएफ की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी रहता है. इसलिए हम कीमतों या बाजार की स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराये और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे. गौरतलब है कि एयरलाइन ने अक्टूबर, 2023 की शुरुआत में एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी के बाद ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था.