हरमू सड़क हादसे पर परिवहन मंत्री का सख्त संदेश, लापरवाह चालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रांची : रांची के हरमू इलाके में हाल ही में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी है।
अपने ‘X’ हैंडल पर मंत्री ने लिखा, *“परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी… नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है। इस माँ और उसके परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं। वाहन धारकों और युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि अगर नशे और गति पर नियंत्रण नहीं तो वाहन न चलाएं।”*
उन्होंने आगे कहा कि अब ऐसे मामलों में वाहन और चालक का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द किया जाएगा। साथ ही, न्यायालय द्वारा निर्धारित दंड और सजा अलग से लागू होगी।
मंत्री ने जनता से अपील की कि सभी परिवहन साथी बनें और लापरवाह वाहन चालकों की तस्वीर लेकर उन्हें साझा करें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा, *“जीवन अनमोल है… एक गलती पूरे परिवार को बिखेर देती है। समाज को इस मुहिम के माध्यम से जागरूक करें।”*
