राज्य के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

यूटिलिटी

रांची : झारखंड हाई कोर्ट की अनुशंसा पर 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया. इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कौन कहां गये

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए, दुमका के लक्ष्मण प्रसाद को अगले आदेश तक जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन ब्यूरो, चाईबासा के पद पर नियुक्त किया गया.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, बोकारो योगेश कुमार सिंह को अपर न्याय आयुक्त सह विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन ब्यूरो, रांची के पद पर नियुक्त किया गया.

अपीलीय न्यायाधिकरण आरआरडीए, रांची रमेश कुमार को पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय, जमशेदपुर के पद पर नियुक्त किया गया.

राकेश कुमार को पाकुड़ से स्थानांतरित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश का विशेष न्यायाधीश सीबीआई, धनबाद के पद पर नियुक्त किया गया.

पॉस्को एक्ट डाल्टनगंज के विशेष न्यायाधीश प्रेम नाथ पांडे को अगले आदेश तक प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय, बोकारो बेरमो तेनुघाट के पद पर पदस्थापित किया गया.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गढ़वा संजीव कुमार सिंह को प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय, साहिबगंज के पद पर नियुक्त किया गया.

पॉस्को एक्ट लातेहार के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार को अपर प्रधान न्यायाधीश के अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय, गिरिडीह के पद पर नियुक्त किया गया.

रंजीत कुमार को विशेष सचिव मंत्रिमंडल निगरानी विभाग, रांची के पद पर नियुक्त किया गया.

वीरेंद्र कुमार तिवारी को विधि सलाहकार के रूप में ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के लिए सेवा ऊर्जा विभाग को दी गयी.

राजीव रंजन को विशेष न्यायाधीश, देवघर के पद पर नियुक्त किया गया.

प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, पाकुड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाकुड़ एवं सरायकेला-खरसावां के पद की शक्ति दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *