शैक्षणिक तकनीकी से प्रशिक्षु शिक्षक होंगे मजबूत: डॉ रमण कुमार झा

यूटिलिटी

रांची : आज दिनांक 02 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन में नूतन वर्ष 2025 के वर्षारंभ के साथ की शैक्षणिक गुणवत्ता, महाविद्यालयीन सुंदरता, गतिविधि आधारित कार्य, संगोष्ठी, कार्यशाला, सेमिनार आदि पर सभी प्राध्यापकों डॉ ज़ाकिर, डॉ ओम प्रकाश, डॉ चंद्रमाधव, डॉ मज़हरूल, डॉ रितेश, डॉ ओम प्रकाश तिवारी,प्रो समीर, प्रो दुलाल, प्रो राकेश, प्रो धनंजय, प्रो भागीरथ प्रो पंकज के साथ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने सभी शिक्षकों का मुंह मीठा करा कर किया.

उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों के कार्यकुशलता से ही से विगत वर्ष  हमारे महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है. Vikshitbhart@2047 को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे नई तकनीक से हमे स्वयं जुड़ना ओर जोड़ना होगा.

वर्ष 2025 में महाविद्यालय का भाषा साहित्य एवं विज्ञान विभाग भाषा की उत्पति, संस्कृत संभाषण सप्ताह जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा साथ ही प्रशिक्षु शिक्षकों के कलात्मक विकास के लिए पेंटिंग, बागवानी नाटक, संगीत, कंप्यूटर, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन गतिविधियां आयोजित करेगा. विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार के लिए भी प्रशिक्षुओं के माध्यम से गतिविधियां होगी. सभी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक एक सतत सक्रिय रहने वाला राष्ट्र निर्माता होता है. वर्ष 2025 सक्रियता एवं स्वत्व को समर्पित रहेगा.

प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण झा ने यह भी कहा कि हम सभी अपने कार्य के प्रति सजग, सक्रिय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर सह प्राचार्या राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन अलका जायसवाल ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. बैठक में सभी शिक्षक सहित शिक्षकेतर कर्मचारी ममता उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *