राँची : थड़पखना ऑर्फ़ियस क्लब एवं फाइट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में थड़पखना प्रीमियर लीग का आयोजन 22 फ़रवरी से किया जा रहा है. थड़पखना प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच 22 फ़रवरी को खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 24 फ़रवरी को खेला जाएगा. थड़पखना प्रीमियर लीग 2024 का मैच एच. बी. रोड थड़पखना उर्दू स्कूल मैदान में खेला जायेगा. जितने वाली टीम को नगद 12000 रुपए नगद इनाम व पुरुस्कार और उप विजेता टीम को 6000 रुपए इनाम एवं पुरुस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट की इंट्री फीस 2100 रुपए रखी गई है. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तौशी (Toushi) से संपर्क करे.
