Ranchi : प्रदेश भाजपा के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची ग्रामीण जिला भाजपा के नगड़ी, ओरमांझी, पिठौरिया एवं नामकुम मंडल की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल के सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा जिन मुद्दों को उठायेगी वे सभी मुद्दे राज्य की जनता के हित के मुद्दे होंगे.
कल जनता देखेगी जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे संघर्ष करती है
श्री वाजपेयी ने कहा कि कल जनता देखेगी जनमुद्दों को लेकर भाजपा कैसे संघर्ष करती है. उन्होंने कहा कि कल एक लाख की संख्या में पूरे राज्य भर से पार्टी के कार्यकर्ता एवं राज्य की जनता सड़क पर उतरेगी और वर्तमान में राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार में न राज्य की बेटी सुरक्षित है और न ही यहां की खनिज संपदा. श्री वाजपेयी ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई, बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार है.
बैठक में ये लोग उपस्थित रहे
उपरोक्त मंडलों की बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद संजय सेठ, आरती कुजूर,आरती सिंह, रामकुमार पाहन,जैलेंद्र महतो, शशिभूषण भगत, अमरनाथ चौधरी, अरुणचंद गुप्ता,राकेश केसरी, अशोक मुंडा, गोपाल महतो, दिलीप मेहता, केदार महतो, चूड़ामणि महतो आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.