
Ranchi : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पहले ही यह संकेत दिया है कि जनता के उपर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगेगा यानि साफ है कि जनता पर कोई बोझ नहीं लादा जायेगा. ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहीं . उन्होनें कहा कि राज्य का बजट जनहित को पूरा करने वाला होगा. अबुआ बजट के लिये प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी और कई सामाजिक संगठन और आम जनता से बजटीय प्रावधान के लिये रायसुमारी की और कई आवश्यक सुझाव भी सरकार को दिया है.
शाहदेव ने कहा कि निश्चित रूप से बजट का आकार बढ़ेगा जो लगभग 1 लाख 45 हजार करोड़ तक जा सकता है. यह भी कहा कि बजट का आकार का बढ़ना महत्वपूर्ण तो है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बजट का पैसा खर्च हो और लोगों का कल्याण हो. आनेवाले इस बजट में अच्छा समन्वय होगा और सरकार का फोकस कल्याणकारी योजनाओं पर होगा. इंडिया गठबंधन की सरकार राज्य की जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना चाहती है. यही कारण है कि मईयां सम्मान योजना, वृद्ध को वृद्धापेंशन, छात्रों को छात्रवृति, विधवा पेंशन, सहित कई योजना पर सरकार का फोकस होगा, इसके साथ ही सरकार का उद्देश्य किसानों को राहत पहुंचाना भी होगा.