रांची में आज छात्र युवा अधिकार मंच का आक्रोश मार्च, हजारीबाग से बड़ी संख्या में छात्र रवाना
Ranchi : रांची में मंगलवार को होने वाले छात्र युवा अधिकार मंच के आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए हजारीबाग से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रवाना हो गए हैं। सुबह से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों से छात्र बसों और निजी वाहनों से रांची की ओर निकलते देखे गए।
रवाना होने से पहले हजारीबाग में जुटे छात्रों ने संकल्प लिया कि वे राज्य सरकार की लापरवाही के खिलाफ रांची की सड़कों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। छात्रों ने कहा कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की हालत लगातार खराब हो रही है। परीक्षाएं स्थगित हैं या अधर में लटकी हुई हैं, जिससे युवाओं के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।
छात्रों का यह दल रांची में पुराने विधानसभा से नए विधानसभा तक आक्रोश मार्च में शामिल होगा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि अब सरकार को रोजगार और परीक्षाओं के मुद्दे पर गंभीरता से काम करना होगा।
