आदि गुरु श्रीचंद जी महाराज की जयंती आज, फूलबाबा आश्रम में होगा भव्य आयोजन
रांची : बड़ा तालाब के पश्चिम स्थित प्राचीन फूलबाबा आश्रम में उदासीन पंथ के आदि गुरु श्रीचंद जी महाराज की जयंती सोमवार (01 सितंबर, 2025) को धूमधाम से मनायी जाएगी। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
फूलबाबा ट्रस्ट के पूर्व सचिव विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीचंद जयंती का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार कार्यक्रम विशेष रूप से भव्य रूप में होंगे। ट्रस्ट के सचिव मनोज चौधरी की देखरेख में आश्रम परिसर व बड़े भूखंड की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।
आश्रम में प्रतिदिन गुरुग्रंथ साहब की पूजा-अर्चना होती है। इसके साथ ही परिसर में स्थापित शिव मंदिर और श्री बजरंगबली मंदिर का भी संचालन होता है।
कड़ाह प्रसाद का वितरण
जयंती के दिन सुबह विशेष अरदास के बाद गुरुग्रंथ साहब को शुद्ध घृत से निर्मित कड़ाह प्रसाद अर्पित किया जाएगा। पूर्वाह्न 12.30 बजे से भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। अनुमान है कि इस अवसर पर एक हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
भंडारा दोपहर दो बजे
आश्रम परिसर में दोपहर 2 बजे से फूलबाबा भंडारा का दिव्य आयोजन होगा। इसमें पुरी, सब्जी और बुंदिया का प्रसाद श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा।
ट्रस्ट की तैयारियां पूरी
श्रीचंद जयंती को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ सिंह, सचिव मनोज चौधरी, पूर्व सचिव विश्वनाथ नारसरिया, ट्रस्टी अरुण वुधिया, मधुसूदन चौधरी, चमनलाल टांक, हरिशंकर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता सेवा में जुटे हैं।
ट्रस्ट ने सभी भक्तजनों से कार्यक्रम में पधारकर आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्व. गंगा प्रसाद वुधिया एवं संस्थापक सचिव स्व. प्रसाद चौधरी रहे हैं। वहीं, स्व. सत्येंद्र जायसवाल, लालचंद बगड़िया, सुधीर चौधरी, विष्णुदेव चौधरी सहित अनेक समाजसेवियों का अमूल्य सहयोग ट्रस्ट को मिलता रहा है।
