टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
Ranchi : CM हेमंत सोरेन से बुधवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने मुलाकात की। यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई।
दोनों नेताओं के बीच आपसी सौहार्द और राजनीतिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान राज्य और देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी विचार-विमर्श किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

