लातेहार : मईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया गया. लातेहार जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच गरीब-गुरबा, पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा कल्याणकारी रही है लेकिन कुछ लोग झारखंड के विकास को पचा नहीं पा रहे थे और हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. अब समय आ गया है कि जिन लोगों ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा था उन्हें सबक सिखाया जाए.
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा आम जनों के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. कृषकों के हितों में कार्य करने का काम किया है. बड़ी संख्या में कृषकों के ऋण की माफ़ी कराने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे एक वर्ष में 12,000 रुपये सिर्फ एक राशि ही नहीं है, बल्कि महिलाओं को अधिकार देने, उन्हें सम्मान देने एवं सशक्त करने की एक महत्वपूर्ण पहल है.
मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं. शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि झारखंड में अब गांव से सरकार चलती है. हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले चार वर्षों तक लगातार पंचायत पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि यह आम लोगों की सरकार है. कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.