रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. अंतिम दौर के मतदान को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान मतदान केंद्रों पर अपना मोर्चा संभाल चुके हैं. झारखंड से सटे बंगाल की सीमा को सील कर दिया गया है, क्योंकि सिल्ली में भी मतदान होना है.
रांची पुलिस के जरिये विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार को रांची के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें खिजरी और सिल्ली शामिल है. इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बूथों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस की भी तैनाती की गई है.
दोनों विधानसभा में चार हजार से अधिक फोर्स तैनात की गयी है. जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे किसी भी हाल में बूथों पर हंगामा करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगातार गश्त लगाएं.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस की ओर से दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 35 क्यूआरटी की टीम बनायी गयी है. इसके अतिरिक्त छह जोनल और पांच सुपर जोनल क्यूआरटी भी बनायी गई है. सुपर जोनल में आईपीएस स्तर के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. क्यूआरटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित स्थान पर लगातार भ्रमण करें और संदिग्ध गतिविधि वालों को तुरंत पकड़कर थाना के हवाले करें.
एसएसपी ने बताया कि किसी भी बूथ पर समस्या होने पर क्यूआरटी मूवमेंट करेगी. इसको लेकर 25 से ज्यादा संख्या में बाइक दस्तों की क्यूआरटी बनाई गई है. एक क्यूआरटी में लगभग 5-6 बाइक और 10 से 12 जवान शामिल रहेंगे. यह क्यूआरटी सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और डीएसपी को दी गई है.