Tiger Shroff Birthday Special : टाइगर श्रॉफ को एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाना जाता है, जो वास्तव में डांस और एक्शन करता है. टाइगर ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनायी है. अब तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनका फैन बेस भी काफी स्ट्रांग है. आज 2 मार्च को टाइगर का बर्थडे है. इस मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
टाइगर कई एक्शन फिल्मों में दिखा चुके हैं अभिनय की झलक
साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर कई एक्शन फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखा चुके हैं. साथ ही वह एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ अपने संबंधों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे. इसके साथ ही वह एक और चीज के लिए चर्चा में हैं, जो उनका नाम है. आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि टाइगर का असली नाम क्या है, लेकिन अपने बेटे का नाम टाइगर रखने का किस्सा जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था.
जैकी श्रॉफ की वजह से टाइगर नाम रखा
Tiger Shroff Birthday Special : टाइगर का असली नाम हेमंत श्रॉफ है, लेकिन जैकी श्रॉफ की वजह से उनका नाम टाइगर रख दिया गया. ”ये जब छोटा था तब वह काट लेता था. इसलिए श्राफ उसे प्यार से टाइगर बुलाते थे. इसके बाद सभी उन्हें टाइगर कहने लगे. आज उन्हें टाइगर के नाम से जाना जाता है.’ टाइगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पिता हमेशा मुझे भिडू या मेरा बच्चा कहते हैं. उन्हें ये दोनों शब्द बहुत पसंद हैं.