बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक स्टंट करके सफलता हासिल करने वाले टाइगर श्रॉफ अब पुणेकर बनेंगे. अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के बाद अब पुणे में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत सुनकर आपकी आंखें गोल हो जाएंगी. इतने महंगे घर का सपना कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही देख सकता है. इस घर की कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने पुणे शहर में 7.5 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने पुणे शहर में 7.5 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है. उनका आलीशान घर 4248 वर्ग फुट का है और हडपसर में प्रीमियम ‘यू पुणे’ परियोजना का हिस्सा है. इसका निर्माण स्थानीय रियल एस्टेट दिग्गज पंचशील रियल्टी कर रही है. इसके लिए टाइगर ने 52.5 लाख रुपये तक की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ ने 5 मार्च 2024 को रजिस्ट्रेशन कराया और यह रकम चुकाई.
अब टाइगर श्रॉफ क्या खुद इस घर में रहने जायेंगे?
अब टाइगर श्रॉफ क्या खुद इस घर में रहने जायेंगे? मुंबई से पुणे में बसेंगे? ये तमाम सवाल उनके फैंस के मन में घुमड़ रहे हैं. हालांकि, खबर है कि टाइगर श्रॉफ फिलहाल पुणे में शिफ्ट नहीं होंगे. वे मुंबई में ही रहेंगे और अपना अभिनय करियर जारी रखेंगे. टाइगर अभी मुंबई के खार इलाके में रहते हैं. उनके 8 बीएचके अपार्टमेंट की कीमत 35 करोड़ रुपये है.
टाइगर श्रॉफ जल्द ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में
टाइगर श्रॉफ जल्द ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिलहाल ये दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.