रांची : रांची नगर निगम प्रशासक अमीत कुमार ने बुधवार को रांची स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद नगर प्रशासक ने राजधानीवासियों से शहर की स्वच्छता में सहयोग, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त रखने और सड़कों पर जहां-तहां पार्किंग नहीं करने का आग्रह किया.
शहर में सड़कों पर जलजमाव और इससे हो रही परेशानी की भी निगरानी इन कैमरों से होगी
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के 233 से ज्यादा लोकेशन पर लगे 600 से ज्यादा कैमरों की मदद से यह सुनिश्चित होगा कि किस जगह पर कौन व्यक्ति या संस्थान आदतन कचरा फेंक रहा है और किस जगह पर नगर निगम की सफाई टीम ने कचरा डंप किया है. शहर में सड़कों पर जलजमाव और इससे हो रही परेशानी की भी निगरानी इन कैमरों से होगी. इसके लिए कमांड सेंटर में दो शिफ्ट में नगर निगम की टीम भी रखी गयी है. ऐसी समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए नगर निगम के संबंधित विभाग को सूचित किया जाएगा.
शहर की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी
उन्होंने कहा कि रांची की सड़कों पर अतिक्रमण रोकने के लिए कमांड सेंटर से निगरानी शुरू हो गई है. सड़क पर यदि कोई दुकान लगाता है तो कमांड सेंटर की ओर से इंफोर्समेंट टीम को सूचित किया जाएगा और उनपर त्वरित कार्रवाई होगी. जहां-तहां बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल रखने पर भी रोक लगेगी. शहर की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी. इससे शहर का यातायात सुगम रहेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में रांची नगर निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, हॉनीवेल ऑटोमेशन लि. के अतुल अग्रवाल और रांची नगर निगम के प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे.