मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई, BDO समेत पांच जख्मी

यूटिलिटी

Gumla : झारखंड में गुरुवार यानि आज एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है, जब राज्य की कृषि, सहकारिता और पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले की तीन गाड़ियाँ आपस में टकरा गई. यह दुर्घटना गुमला के बसिया प्रखंड में हुई, जब मंत्री बसिया दौरे पर जा रही थीं.

दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुप्रिया भगत सहित पांच लोग जख्मी हो गए. जख्मी व्यक्तियों में BDO सुप्रिया भगत, उनके वाहन चालक जगपाल कुमार, JSLPS के बनमाली साहू, रामजड़ी के जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा शामिल हैं. इन सभी को हल्की चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए काफिला रुक गया और लोग जख्मी व्यक्तियों का हाल-चाल लेने लगे.

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ियाँ तेज रफ्तार से चल रही थीं. तुकई गांव स्थित स्कूल के पास अचानक एक कार के चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे स्विफ्ट डिजायर कार को भी ब्रेक लगानी पड़ी. इसी दौरान तेज रफ्तार से चल रही BDO की कार ने सामने वाली कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में क्षति आई. हालांकि काफिले में सबसे आगे मंत्री की गाड़ी थी जिससे वह सुरक्षित रही.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह दुर्घटना काफी गंभीर हो सकती थी, लेकिन ईश्वर की कृपा से सभी लोग केवल जख्मी हुए. सभी गाड़ियाँ तेज रफ्तार में थीं, और यही कारण था कि ब्रेक लगाने के बावजूद वे एक-दूसरे से टकरा गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *